डबरा / ग्वालियर जिले में एक साथ चार पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन के बीच हड़कंप-सा मच गया था। जब उन पॉजिटिव मरीजों से इनकी ट्रेवल हिस्ट्री जानी गई तो एक मरीज के संपर्क में इटाइल गांव के लोग आए थे। इसके बाद तत्काल एसडीएम जयति सिंह ने टीमें गठित कीं और देर शाम इटाइल गांव भेजी गईं। वहां उनकी जांच कराई गई। जांच में रामू पुत्र प्यारेलाल चौहान, रामकिशोर पुत्र रामस्वरूम चौहान और जीतू सेन संदिग्ध होने पर उनको क्वारंटाइन कर दिया गया था। साथ ही पूरे गांव को टोटल लॉकडाउन कर दिया गया था। बुधवार को विशेष टीम ने इटाइयल गांव पहुंचकर तीनों के सैंपल लिए और तीनों को ग्वालियर भेजा गया है। उनको ग्वालियर में क्वारंटाइन कराया गया है। इधर स्वास्थ्य विभागी की टीम के गांव में पहुंचते ही लोग दहशत में आ गए हैं। उन्होंने फिलहाल घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है, जब तक तीनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आएगी, तब तक गांव में टोटल लॉकडाउन रहेगा।
डबरा अनुभाग के ग्राम इटायल में 3 कोरोंना संदिग्ध मरीजों को ग्वालियर में किया कोरोंटाइन।जांच रिपोर्ट आने का इंतजार