बैंकों के सामने भीड़ ना रहे डिस्टेंशन में लेनदेन करें

दतिया / इन दिनों बैंकों मैं काफी भीड़ उमड़ रही है जिसके चलते दतिया कलेक्टर ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश किया के अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संचालित बैंकों के सामने जो  लेन-देन करता है वह डिस्टेंशन में रहे  सुरक्षा के उपाय बताएं साथ में ही बैंक कर्मियों को भी सुरक्षित लेनदेन करने के लिए समझाइश दे जिसके चलते थाना प्रभारी धीरपुरा पंजाब नेशनल बैंक के सामने  लेनदेन के लिए भीड़ को डिस्टेंशन में रहने की हिदायत दी और सुचारू रूप से लेनदेन हो सके आप सुरक्षित रहें


क्या कहते हैं
हमारे थाना क्षेत्र धीरपुरा में पंजाब नेशनल बैंक हमें सूचना मिली कि बैंक मैं डिस्टेंशन का पालन नहीं किया जा रहा है हमने सभी को समझा दी डिस्टेंशन में लेनदेन करें और कर्मचारियों को समझाएं दी कि आप लेन देन प्रक्रिया को जल्दी करें जिससे कि आमजन को कोई परेशानी ना हो और सुरक्षित लेन-देन हो सके हम लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि किसी प्रकार की कोई भीड़ इकट्ठी ना हो सभी लॉक डाउन का पालन करें डिस्टेंशन में रहे  सुरक्षित रहें


 विजय सिंह लोधी 
थाना प्रभारी धीरपुरा